3 ways to earn money from credit cards ? क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के 3 अनोखे तरीके ?
Introduction> दोस्तों क्रेडिट कार्ड का उपयोग आज कि इस डिजिटल दुनिया मे हर कोई करता है | क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर हमे बहुत सारे रेवर्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक जैसे बहुत सारे फायदे मिलते है | लेकिन अगर हम क्रेडिट कार्ड का सही से उपयोग नहीं करते हैं तो इससे हमे बहुत सर नुकसान भी उठाना पड़ सकता हैं अब क्रेडिट कार्ड को लेकर बहित से लोगों में अलग अलग विचारधारा है कोई कहता हैं क्रेडिट कार्ड एक कर्ज का जल हैं तो कोई कहता हैं कि इससे हमे बहुत सारे फायदे हैं सब अपनी जगह पर सही है लेकिन नुकसान तब होता है जब हमें सही जानकारी नहीं होती हैं आज कि इस पोस्ट मे हम जानेंगे क्रेडिट कार्ड से पैसे हम कैसे काम सकते हैं यानि कि 3 ways to earn money from credit card | क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के 5 अनोखे तरीके | तो दोस्तों इस पोस्ट को विस्तार से जरूर पढ़े |
1. क्रेडिट कार्ड कंपनी पैसे कैसे कमाती हैं |
दोस्तों क्रेडिट कार्ड कंपनी हमें 30 से 45 दिन का बिना ब्याज का लोन देती हैं यानि कि एक ऐसा पैसा जिस पर किसी भी प्रकार का कोई भी ब्याज नहीं देना होता हैं अब बात करते है कि फिर ये पैसा कैसे कमाती है |
1. यदि आप आप 30 से 45 दिन के अंदर यदि क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर पाते है तो आपको उसपर भारी भरकम ब्याज देना होता है |
2. जब आप किसी भी प्रकार कि शॉपिंग करते है और उसका बिल भरते हैं तो तब क्रेडिट कार्ड कंपनी उस मर्चेन्ट से उस शॉपिंग माल से कुछ प्रतिशत कमीशन लेती है इसके अलावा और भी कई प्रकार से कमाती हैं |
अब बात करते हैं कि हम क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमा सकते हैं | तो आईए जानते है | वो कौन से रास्ते है जिनसे हम भी पैसे कमा सकते हैं | विस्तार से समझते हैं |
- क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए> https://youtu.be/MDdl0sgehKQ?si=dfak1inLoFnXoUcq
1. रिवार्ड पॉइंट्स से पैसे कमाए > दोस्तों जब हम किसी भी शॉपिंग माल से शॉपिंग करते हैं या online payment करते है | तब हमें बहुत सारे रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं और उन रिवार्ड पॉइंट्स को हम कैश में convert कर सकते है | अब बात आती है कि रिवार्ड पॉइंट मे हमें कितने रुपये मिल जाएंगे 1 रिवार्ड पॉइंट 25 पैसे का होता है यदि आपके हर महीने 2000 रिवार्ड पॉइंट हो जाते हैं तो आपको पूरा 500 रुपये का फायदा होगा ये वो रुपये है जिनके लिए आपने कोई भी मेहनत नहीं की |
2 .कैश बैक से पैसे कमाए > जब हम किसी भी शॉपिंग माल या किसी भी तरह कि online payment करते हैं तब हमें कैशबैक मिलता है | यानि कि कि गई payment से कुछ रुपये हमें कैशबैक से वापस मिल जाते हैं जिन्हे हम दुबारा उपयोग में ला सकते हैं अब आप बोलेंगे कि ये तो हमेशा ही कैशबैक मिलता हैं लेकिन दोस्तों सोचने वाली बात ये हैं कि अगर हमारे पास क्रेडिट कार्ड न होता तो हमें पूरे रुपये देने होते लेकिन यह हमें कुछ रुपयों का कैशबैक मिला हैं
3. Invest करके पैसे कमाए > दोस्तों ये तरीका सबसे अलग है आईए इस बारे मे बहुत बरीके से समझते हैं कि invest करके पैसे कमाए जा सकते हैं | देखो दोस्तों क्रेडिट कार्ड कंपनी हमें क्रेडिट कार्ड के रूप में एक Limited पैसा देती हैं जिस पैसे को हमें 30 से 45 दी के बाद लौटाना होता हैं मान लीजिए आपको बैंक ने 50000 रुपये दिए है और आपको एक मोबाईल फोन लेना है जिसकी कीमत 50000 रुपये है और आपके पास मोबाईल फोन लेने के लिए 50000 कैश में रुपये हैं अब आपको मोबाईल फोन कैश में नहीं लेना हैं उसे आपको क्रेडिट कार्ड से लेना हैं क्योंकि अब आपको क्रेडिट कार्ड का बिल 30 से 45 दिन बाद भरना हैं तो आप अपने पास रखें हुए कैश रुपयों को बैंक में Fix Deposite करवा देना हैं 45 दिनों के लिए बैंक में रखें पैसों पर आपको ब्याज मिलेगा | तो फिर हो गई न कमाई अब आप बोलेंगे कि ब्याज मे मिलें 500 या 1000 रुपयों से क्या होगा तो चलिए इसके बारे मे भी थोड़ी बात कर लेते हैं मान लो आपको हर महीने 1000 रुपये मिलते हैं और उन रुपयों कि आपने SIP करवा दी 10 साल के लिए तो आपने तो काम लिए न बहुत सारे पैसे इसके लिए आपको यही काम हर महीने करना हैं
निष्कर्ष > दोस्तों ध्यान रखें कि आपको क्रेडिट कार्ड तभी लेना हैं जब आपको इसकी बहुत जरूरत हो नहीं तो आप इसके जाल मे फस सकते हैं | तो दोस्तों ये कुछ क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के तरीके यदि आपको हमसे किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल को तो कमेन्ट करे हम आपसे बहुत जल्द ही संपर्क करेंगे |